What is Computer ? Describe the block diagram of Computer in Hindi ?

कंप्यूटर क्या है । कंप्यूटर के विभिन्न भागों को ब्लॉक डायग्राम की मदद से प्रदर्शित करें (What is Computer ? Describe various components of Computer with the help of it's block diagram ?)

कंप्यूटर क्या है (what is computer in hindi) - कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है जो user से input को प्राप्त करके उसे process करती है और output या परिणाम देती है।

कंप्यूटर का अर्थ (Meaning of computer ):- "computer" शब्द letin भाषा के "computare" से लिया गया है जिसका अर्थ है - गणना करना , एक साथ जोडने के लिए, गिनने के लिये । इसलिए  कंप्यूटर शब्द का अर्थ है वह उपकरण जो गणना करने के लिए प्रयोग किया जाता है 

कंप्यूटर को हिंदी में सगंंणक कहा जाता है । 
सगंंणक का अर्थ होता है एक साथ बहुत सारी गणना करना ।

कंप्यूटर की परिभाषा ( Definition of Computer in Hindi ) :-
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है जो user  द्वारा दिए गए डेटा को process करके हमें अर्थपूर्ण जानकारी या output प्रदान करती है । या कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है जो प्रयोगकर्ता से इनपुट (कमांड) को प्राप्त करके उसे संसाधित करती है और आऊटपुट या परिणाम देती है । कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट डिवाइसिस, प्रोसेसर, मैमोरी युनिट एवं आऊटपुट डिवाइसिस होती है । कंप्यूटर डेटा को सूचना में परिवर्तित करता है । 

कंप्यूटर विभिन्न प्रकार के कार्यो को करने में सक्षम है, अर्थात् गणना करना, गेम्स खेलना, संगीत सुनना, इंटरनेट से सम्बंधित कार्य, डेटाबेस का निर्माण करना आदि ।

कंप्यूटर सिस्टम इनपुट इकाई के माध्यम से डाटा तथा निर्देशों को ग्रहण करके, प्रोसेसर (सी.पी.यू.) के द्वारा डाटा की प्रोसेसिंग करके , आउटपुट इकाई के माध्यम से यूजर को आउटपुट  प्रदान करता है। तथा प्राथमिक मेमोरी में डाटा को स्टोर करता है।

कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम, कंप्यूटर की कार्यप्रणाली एवं भाग , कंप्यूटर की संरचना (Block Diagram of Computer in Hindi) 

कंप्यूटर इनपुट , आउटपुट , सी.पी.यू. , मेमोरी की सहायता से कार्य करता है । अगर इनमें से एक भी भाग ना हो तो हम कंप्यूटर पर कार्य नहीं कर सकते हैं । 
कंप्यूटर इनपुट यूनिट द्वारा डेटा तथा निर्देशों को ग्रहण करता है, सीपीयू की सहायता से डाटा को प्रोसेस करता है, आउटपुट यूनिट के माध्यम से यूजर को परिणाम प्रदान करता है तथा मेमोरी यूनिट में डाटा को स्टोर करता है। 
कंप्यूटर में निम्नलिखित इकाई शामिल होती है :-
(क)  इनपुट इकाई / इनपुट युनिट ।
(ख)  सी.पी.यू. / प्रोसेसर ।
(ग)  आउटपुट इकाई / आउटपुट युनिट ।
(घ)  मेमोरी युनिट / स्टोरेज युनिट । 

Block Diagram of Computer

डायग्राम में मोटी रेखाएं निर्देश और डेटा के प्रवाह को सूचित करती हैं। बिंदुदार रेखा सीपीयू  द्वारा किए गए नियंत्रण का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस डायग्राम में आधुनिक कंप्यूटर के मुख्य कार्यात्मक इकाइयों (यूनिट) को दिखाया गया है। यह इकाइयां सभी कंप्यूटर पद्धतियों द्वारा संपादित की गई बुनियादी क्रियाओं के समरूप है। 
इन इकाइयों (यूनिटों) के कार्यो का वर्णन नीचे किया गया है :- 
1. इनपुट युनिट (Input Unit) :- इनपुट यूनिट सबसे महत्वपूर्ण यूनिट है, जिसके द्वारा कंप्यूटर डेटा और निर्देश के रूप में विभिन्न सूचनाएं प्राप्त करता है। 
इनपुट का अर्थ है - कंप्यूटर में डेटा एवं आंकड़ों को निर्देश के रूप में प्रविष्ट कराना जिससे परिणाम प्राप्त किया जा सके। मनुष्य द्वारा दिए गए डेटा तथा निर्देशों को कंप्यूटर में प्रवेश कराने के लिए जिन डिवाइस का उपयोग किया जाता है उन्हें इनपुट डिवाइस कहते हैं ।
इनपुट यूनिट में कीबोर्ड, माउस, जॉयस्टिक इत्यादि डिवाइसेस आती है , जिनकी सहायता से यूजर कंप्यूटर में डाटा या कमांड को इनपुट करता है।कीबोर्ड, माउस , ट्रैकबॉल, टचपैड, जॉयस्टिक, डिजिटल कैमरा , माइक्रोफोन या सीडी प्लेयर इत्यादि इनपुट डिवाइसिस हैं ।

2. सी.पी.यू. (सेंट्रंल प्रोसेसिंग यूनिट) :-  सी.पी.यू. को कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है क्योंकि सी.पी.यू. कंप्यूटर के आंतरिक भाग में होने वाली सभी प्रोसेस को नियंत्रित करता है। यह कंप्यूटर सिस्टम के प्रत्येक भाग को कंट्रोल करता है। सी.पी.यू. सभी इनपुट व आउटपुट डिवाइस को नियंत्रित करता है। 
सी.पी.यू. को दो भागों में विभाजित किया जाता है:- 
(i) ALU (Arithmetic and Logical Unit)
(ii) CU (Control Unit)

(i) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU) :- यह CPU की एक महत्वपूर्ण यूनिट है। CPU के लिए सभी प्रकार की अंकगणितीय क्रियाएं (जोड़ना, घटाना, गुणा करना तथा भाग देना) और तुलनाएं (दो संख्या में यह बताना कि कौन सी छोटी या बड़ी है अथवा दोनों बराबर है), अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU) में ही की जाती है। ALU प्रोसेस डाटा को स्टोर करने के लिए रजिस्टर (Register) का उपयोग करता है।
● नोट - रजिस्टर (Register) बहुत तीव्र गति वाली अस्थाई स्टोरेज उपकरण है।

(ii) कंट्रोल यूनिट (Control Unit) :-   कंट्रोल यूनिट अन्य सभी यूनिटों अर्थात इनपुट  यूनिट, आउटपुट यूनिट, मेमोरी यूनिट और अर्थमैटिक लॉजिकल यूनिटी की क्रियाओं को नियंत्रित करता है । यह कंप्यूटर के सभी भागों के कार्य पर नजर रखती है और उनमें परस्पर समायोजन करने के लिए उचित आदेश भेजती है। यह डाटा के प्रवाह को कंट्रोल करती है। डाटा सबसे पहले कंट्रोल यूनिट के पास जाता है और उसके बाद कंट्रोल यूनिट डिसाइड करती है कि डाटा ALU से रिलेटेड है या मेमोरी यूनिट से है। कंट्रोल यूनिट ट्रैफिक पुलिस की तरह कार्य करती है। 

3. आउटपुट युनिट (Output Unit) :-आउटपुट यूनिट डाटा को प्रोसेस होने के पश्चात परिणाम  को दिखाती है । आउटपुट डिवाइस का प्रयोग सी.पी.यू. से प्राप्त परिणामों को देखने तथा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। आउटपुट यह उपयोगकर्ता को प्रोसेस डाटा उपलब्ध कराता है । यह कंप्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणामों को इनपुट निर्देशों के अनुसार युजर के समक्ष प्रस्तुत करता है। आउटपुट युक्ति आउटपुट को हार्ड कॉपी तथा सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रस्तुत करती है । 
आउटपुट यूनिट उन सभी डिवाइसेस को कहते हैं जो यूजर को परिणाम प्रदर्शित करते हैं। उदाहरणतया - मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर आदि।

4. मेमोरी यूनिट / स्टोरेज यूनिट (Storage or Memory Unit) :-  कंप्यूटर में मेमोरी का प्रयोग डाटा तथा प्रोग्राम को स्थाई व अस्थाई रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है। डेटा या सूचना को प्रोसेस करने के बाद उसे प्राथमिक मेमोरी या द्वितीयक मेमोरी में स्टोर किया जाता है । 
जब यूजर इनपुट देता है तब इनपुट प्राथमिक मेमोरी में स्टोर होती है। उसके बाद सी.पी.यू. RAM से डाटा को लेकर उसे प्रोसेस करता है और सूचना को आउटपुट डिवाइस पर दिखता है। आउटपुट दिखाने के बाद यदि सूचना को दोबारा प्रयोग करना हो तो उसे स्थाई मेमोरी/ द्वितीयक मेमोरी में स्टोर किया जाता है। मैग्नेटिक टेप, डिस्क द्वितीयक मेमोरी कहलाती है।

निष्कर्ष (Conclusion) 
अतः कंप्यूटर का निर्माण - इनपुट इकाई , सीपीयू , आउटपुट इकाई तथा प्राथमिक मेमोरी से मिलकर बना होता है।  इन चारों के संबंधों को दर्शाने वाले चित्र (डायग्राम) को कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम कहते हैं।

Related Posts 





टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Block Diagram of Computer in Hindi

What is Operating System ? Type of Operating System?