Input And Output Devices in Hindi

Input And Output Devices in Hindi ( इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है) 

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है (Input And Output Devices in Hindi) । किसी भी कंप्यूटर के 2 मुख्य भाग है। इन दोनों प्रकार के डिवाइस के कार्य अलग-अलग होते हैं ।

कंप्यूटर में संचार के लिए I/O  डिवाइस की आवश्यकता होती है। इनपुट और आउटपुट डिवाइस के उपयोग से हम कंप्यूटर के लिए डाटा प्राप्त करना , उन्हें स्टोरेज मीडिया के रूप में स्टोर करना और पुन प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इन उपकरणों के बिना कंप्यूटर पर कार्य कर पाना असंभव हो जाता है। जैसे कीबोर्ड , माउस के बिना हम डाटा इनपुट नहीं कर सकते , मॉनिटर के बिना हम आउटपुट नहीं देख सकते। इसलिए कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए हमें इनपुट और आउटपुट डिवाइस की आवश्यकता होती है।
तो आइए जाने इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है ? , What is Input And Output Devices in Hindi, कंप्यूटर में इनपुट और आउटपुट डिवाइस कौन-कौन से हैं ? उनके बारे में विस्तार से जानते हैं


इनपुट डिवाइस क्या है ? (Input Device kya h / What is Input Device

इनपुट इकाई / डिवाइस वह इकाई  है जो कंप्यूटर को किसी विशेष परिणाम की प्राप्ति के लिए डाटा /कमांड इनपुट करने में प्रयोग की जाती है । इनपुट डिवाइस के बिना कंप्यूटर आउटपुट प्रदर्शित नहीं कर सकता । इनपुट डिवाइस उपयोगकर्ता से इनपुट लेने के बाद इसे मशीनी भाषा में परिवर्तित करती है , और इस परिवर्तित मशीनी भाषा को सीपीयू के पास भेज देती है। 
कंप्यूटर द्वारा आमतौर पर उपयोग किए गए विभिन्न इनपुट उपकरण निम्नलिखित हैं :-कीबोर्ड , माउस,  ट्रैकबॉल , टचपैड , जॉयस्टिक डिजिटल कैमरा, लाइट पेन इत्यादि।

1. कीबोर्ड  (keyboard) 
⌨⌨
कंप्यूटर के सबसे प्राथमिक इनपुट इकाई कीबोर्ड है । कीबोर्ड टाइपराइटर का इलेक्ट्रॉनिक रूप है। कीबोर्ड की सहायता से युजर/ प्रयोगकर्ता डाटा को अक्षर,  संख्याओं और चिह्न के रूप में कंप्यूटर में प्रविष्ट कर सकता है। 
        
कीबोर्ड की संरचना - कीबोर्ड के मुख्य केंद्रीय भाग में अंग्रेजी भाषा के A to Z तक अक्षर लिखे जाते हैं । ऊपर की और कुछ विशेष चिहन  व 0 से 9 तक संख्याएं  लिखी होती है। यह QWERTY के रूप में लगे रहते हैं । यदि एक कुंजी / बटन पर दो अक्षर या चिहन है तो Shift Button का प्रयोग कर उन दोनों को पृथक रूप से लिखा जा सकता है । 
• फंक्शन बटन (Function Button) - कीबोर्ड पर सबसे ऊपर की पंक्ति फंक्शन बटन की होती है। यह बटन (कुंजियां) F1 से F12 तक की होती है। जिनका विभिन्न सॉफ्टवेयर / प्रोग्राम में भिन्न-भिन्न प्रयोग होता है। 
• कंट्रोल बटन (Control Button) - कीबोर्ड के नीचे बाई ओर, मध्य के दाई ओर दो कुंजियां कंट्रोल बटन (ctrl) के नाम से दी गई है , जिनका विविध फाइलों में विभिन्न प्रकार से प्रयोग होता है । 
• कीपैड (Keypad) - कीबोर्ड की दाई ओर कैलकुलेटरनुमा बटन बने होते हैं जिनमें 0 से 9 , Enter  कुंजियां दी होती है ।  कीपैड की सहायता से गणित की गणनाएं व डेटा प्रविष्ट करने में प्रयोगकर्ता को सुविधा रहती है।
• एरो कुंजी व विशेष कुंजी (Arrow Keys) - इन कुंजियों के अतिरिक्त कीबोर्ड में Arrow Keys ऊपर , नीचे , दाएं , बाए की दिशा में लगी होती है जो लिखित सामग्री में कर्सर को चलाती है । इसके अतिरिक्त Alt,  Enter, Space, Window Logo, Esc, Num Lock , Capon आदि कुंजियाँ उपलब्ध होती है।
कुछ विभिन्न प्रकार के कीबोर्ड जैसे QWERTY, DVORAK, AZERTY मुख्य रूप से प्रयोग किए जाते हैं।

2. माउस (Mouse)
🖱🖱
माउस का प्रयोग कर्सर या प्वाइंटर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते हैं। माउस ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) सॉफ्टवेयर में कर्सर को चयनित स्थान पर ले जाने , विशेष टेक्स्ट को सिलेक्ट (चुनने) का काम करता है , इसलिए इसे प्वांइटिंग डिवाइस का नाम दिया गया है । माउस के प्रयोग से यूजर को फाइल खोलने , बंद करने , सिलेक्ट करने इत्यादि की कमांड को याद नहीं करना पड़ता। यूजर  केवल माउस का बटन दबाकर क्लिक कर के अपना कार्य बहुत आसानी से कर सकता है। माउस मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं मैकेनिकल, ऑप्टिकल व कार्डलेस /वायरलेस माउस।

3. जॉयस्टिक (Joystick)
जॉयस्टिक एक लिवर की भांति होता है जिसे आगे ,पीछे , दाएं , बाएं चारों दिशा में चलाया जा सकता है। जॉयस्टिक को जिस दिशा में चला जाता है , स्क्रीन पर कर्सर, ऑब्जेक्ट (Object) उसी दिशा में चलता है । जॉयस्टिक के लिवर के नीचे 4 बटन लगे होते हैं। जॉयस्टिक जिस दिशा में ले जाएंगे वहां का बटन दबाने से विद्युत संदेश (Signals) कंप्यूटर में प्रेषित होते है और उसी अनुसार परिणाम मिलता है। जॉयस्टिक का मुख्य प्रयोग वीडियो गेम खेलने में होता है । जॉयस्टिक पर ऊपर की ओर 2 या 3 बटन होते हैं जिन्हें ट्रिगर (Triger) कहते हैं।

4. लाइट पेन (Light Pen)
🖋🖋
लाइटपेन सामान्य देखने वाले पेन की तरह होता है । यह अति संवेदनशील डिवाइस है जो कंप्यूटर से तार के माध्यम से जुड़ा होता है। यह पैन हाथ से चलाने वाली इलेक्ट्रोऑप्टिकल प्वांइटिग डिवाइस है जिसका प्रयोग ड्राइंग, ग्राफिक्स बनाने के लिए और मेनू चुनाव के लिए किया जाता है। यूजर पेन को स्क्रीन पर इच्छित स्थान पर छूता है जिससे पेन कार्य करना आरंभ करता है। इस पेन में फोटो संवेदी सेल (Photo Senstive Cells) लगे होते हैं जो स्क्रीन के संपर्क में आते ही सीपीयू को संदेश भेजते हैं और चयनित क्षेत्र सिलेक्ट हो जाता है । स्क्रीन की प्रकाश किरणे पेन में लगने से यह संवेदी होता है।

5. टच स्क्रीन (Touch Screen) 
📱📱
टच स्क्रीन एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक को टच करके निर्देश देने के लिए तथा प्रोग्रामों के एग्जीक्यूशन के लिए किया जाता है। टच स्क्रीन एक समतल सतह की संवेदनशील स्क्रीन होती है जो हाथ द्वारा हुए जाने पर प्रतिक्रिया करती है। कुछ टच स्क्रीन हाथ से छुए जाने की अपेक्षा लेजर किरणों द्वारा भी संचालित होती है जो विद्युत करंट का स्क्रीन पर जाल बनाती है। आधुनिक मोबाइल फोन, मॉनिटर स्क्रीन, लैपटॉप, टैब(Tab), टच स्क्रीन तकनीकी के साथ उपलब्ध है।

6. स्केनर (Scanner) 
📠📠
स्केनर एक हार्डवेयर इनपुट इकाई है जो किसी भी डॉक्यूमेंट, चित्र , लिखित सामग्री को डिजिटल रूप में परिवर्तित कर उसकी डिजिटल फाइल बनाकर कंप्यूटर में संचित करता है। इसका प्रयोग पेपर पर लिखे हुए डेटा या प्रिंट हुए इमेज को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए करते हैं। स्केनर का प्रयोग किसी डॉक्यूमेंट को उसके वास्तविक रूप में स्टोर करने के लिए किया जा सकता है, जिससे उसमें आसानी से कुछ बदलाव किया जा सके।
 
7. माइक्रोफोन (Microphone)
🎤🎤
 यह एक इनपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर को साउंड के रुप में इनपुट देने के लिए किया जाता है। माइक्रोफोन में आवाज को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए साउंड कार्ड का प्रयोग किया जाता है। कंप्यूटर में सलंगन माइक्रोफोन से आवाज की ध्वनि जोड़ने या संगीत के चयन में सहायता मिलती है।

8. वेबकैम या वेब कैमरा (Web Camera)
🎥🎥
यह एक डिजिटल कैमरा है, जिसे कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है। इसका प्रयोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन चैटिंग आदि कार्यों के लिए किया जाता है। वेब कैमरा क्रियाशील छवियों को रिकॉर्ड कर लेता है, जिन्हें कंप्यूटर पर देखा और व्यवस्थित किया जा सकता है।

9. बारकोड रीडर (Bar Code Reader)
यह एक इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग किसी प्रोडक्ट पर प्रिंट हुए बारकोड (यूनिवर्सल प्रोडक्ट कोड) को पढ़ने के लिए किया जाता है। बारकोड रीडर में एक लाइट सेंसेटिव डिटेक्टर होता है, जो बारकोड इमेज को दोनों ओर से पहचानता है। बारकोड रीडर के प्रयोग बिलिंग (बिल बनाने की) प्रक्रिया को काफी आसान बनाता है। वर्तमान में सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में बारकोड ऐप नाम का सॉफ्टवेयर डालकर फोन से भी बारकोड स्कैन किए जाते हैं।

10.ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR)
यह एक इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग किसी कागज पर बनाए गए चिन्हों को पहचानने के लिए किया जाता है। OMR की सहायता से किसी वस्तुनिष्ठ प्रकार (Objective type) की प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच की जाती है। OMR मशीन सैकड़ों कागजों को केवल 1 घंटे में जांच सकती है।
 
11. मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकॉग्निशंस (MICR)
यह एक इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग सूचनाओं को मैट्रिक्स के रुप में उनके आकार का परीक्षण करता है, उसके बाद उसे रीड करता है और रीड करने के बाद सूचनाओं को कंप्यूटर में भेजता है। इसका प्रयोग बैंकों में चेक में नीचे छपे मैग्नेटिक इनकोडिंग संख्याओं को पहचाने और प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। MICR मशीन मुख्यत चुंबकीय पदार्थ से बनी स्याही से लिखें डॉक्यूमेंट और वित्तीय चेक (Bank Cheques) को पढ़ने में प्रयोग की जाती है।

आउटपुट डिवाइस क्या है ? (Output Device Kya h / What is Output Device)
आउटपुट डिवाइस इकाई वह इकाई है, जो कंप्यूटर द्वारा मशीनी भाषा में बनाए गए आउटपुट को मनुष्य की भाषा में परिवर्तित कर हमें उचित  परिणाम देती है। आउटपुट डिवाइस का प्रयोग कंप्यूटर से प्राप्त परिणाम को देखने अथवा प्राप्त करने के लिए किया जाता है। आउटपुट डिवाइस आउटपुट को हार्ड कॉपी अथवा सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्रस्तुत करते हैं। 
कंप्यूटर द्वारा आमतौर पर प्रयोग किए जाने वाले
आउटपुट डिवाइस निम्नलिखित है जैसे मॉनिटर, प्रिंटर व प्लॉटर इत्यादि।

1. मॉनिटर (Moniter)
🖥🖥
यह कंप्यूटर से प्राप्त परिणाम को सॉफ्ट कॉपी के रूप में दर्शाता है। मॉनिटर एक आउटपुट इकाई है जो कंप्यूटर द्वारा दिए गए आउटपुट को स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है। इसे डिस्प्ले स्क्रीन, वीडियो डिस्प्ले यूनिट भी करते हैं। मॉनिटर की स्क्रीन पंक्तियों (Row) व कॉलम (Column) में विभाजित होती है । Row व Column एक दूसरे को जहां पर काटते (Intersect) हैं , उसे पिक्सेल (Pixel) कहते हैं। मॉनिटर स्क्रीन का रिवॉल्यूशन को पिक्सेल में मापा जाता है। 
कुछ प्रमुख रूप से प्रयोग में आने वाले मॉनिटर निम्न  है :- CRT (कैथोड रे ट्यूब), LCD (लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले), LED (लिक्विड/ लाइट एमिटिंग डायोड), 3D मॉनिटर, TFT  (थिन फिल्म ट्रांजिस्टर)।
 
2. प्रिंटर (Printer) 
🖨🖨
प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस है जो आउटपुट को कागज पर प्रिंटेड (छपे हुए) रूप में प्रदर्शित करती है। प्रिंटर का रेजोल्यूशन (Resolutions) में मापा जाता है जिसका अर्थ है कि 1 वर्ग इंच क्षेत्र में कागज पर प्रिंटर ने कितने डॉट्स (बिंदुओं) का प्रयोग कर कोई अक्षर या नंबर छापा है। प्रिंटर की कई श्रेणियां होती है। प्रिंटर प्रिंट करने के आधार पर निम्न  श्रेणियों में बाँटे जाते हैं :- 
करैक्टर प्रिंटर (Character Printer) :- इसे सिरियल प्रिंटर भी कहते हैं। यह एक करैक्टर एक बार में छापता है। यह प्रिंटर सस्ता व गति में धीमे होते हैं।
लाइन प्रिंटर (Line Printer) :- यह प्रिंटर एक समय में एक लाइन प्रिंट करते हैं । यह सस्ते व तीव्र गति के होते हैं। जो चेन का प्रयोग करते हैं।
पेज प्रिंटर (Page Printer) :- इस प्रिंटर को लेजर प्रिंटर की श्रेणी में रखा गया है यह प्रिंटर एक पेज एक बार मैं प्रिंट करते हैं इन प्रिंटर से चित्रों को अच्छी गुणवत्ता के साथ प्रिंट किया जाता है यह प्रिंटर बड़े महंगे होते हैं लेजर प्रिंटर की कीमत उनकी कार्य क्षमता के अनुसार होती है 
प्रिंटर को उनकी प्रिंटिंग कार्यविधि के अनुसार दो भागों में बाटा गया है - 
इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer) - इंपैक्ट प्रिंटर में हैमर का प्रयोग होता है, जो रिबन पर टकराता है, और अक्षर की प्रतिछाया कागज पर छपता है। जैसे डॉट मैट्रिक्स, चैन प्रिंटर, लाइन प्रिंटर इत्यादि।
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर (Non Impact Printer) - नॉन इंपैक्ट प्रिंटर हैमर का प्रयोग नहीं करते। इन प्रिंटर की छापने की गुणवत्ता इंपैक्ट प्रिंटर से कहीं अधिक होती है। इंकजेट, लेजर प्रिंटर इस श्रेणी में आते हैं।

3. प्लॉटर (Plotter)
📇📇
एक आउटपुट डिवाइस जिसका प्रयोग बड़ी ड्राइंग या इमेज जैसे कि कंस्ट्रक्शन प्लांस, मैकेनिकल वस्तुओं की ब्लूप्रिंट आदि के लिए करते हैं । इसमें ड्राइंग बनाने के लिए पेन, पेंसिल, मार्कर आदि राइटिंग टूल का प्रयोग होता है। यह प्रिंटर की तरह होता है। अन्य शब्दों में कहा जा सकता है की प्लॉटर इंकजेट प्रिंटर का बड़ा रूप है । यह बड़े-बड़े चित्र, 3D चित्र, नक्शे, चार्ट को बनाने में प्रयोग किए जाते हैं। 

प्लॉटर मुख्यतः दो प्रकार का होता है -
ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter) - इस प्लॉटर में ड्रम होता है। एक छुपे हुए पेपर को ड्रम पर लपेटा जाता है जिससे प्लॉट /छवि का निर्माण होता है। ड्रम के साथ लगे हुए पेन पेपर के लिखे गए अक्षरों के अनुसार चलते हैं और सादे कागज पर उसी तरह का टेक्स्ट /चित्र (Text) बनाते हैं। यह प्लॉटर छोटी आकृतियों को बनाने में प्रयोग किए जाते हैं ।
फ्लैटबेड प्लॉटर (Flatbad Plotter) - इस प्लॉटर में एक समतल स्थान होता है, जिसे Bad / Table Plotter कहते हैं। इस समतल स्थान  पर रखे गए कागज पर चित्र /टेक्स्ट लिखा जाता है। इन प्लॉटर का Bad/Table  का आकार भिन्न भिन्न होता है । यह प्लॉटर बड़े चित्रों को छपने में प्रयोग किए जाते हैं।

4. स्पीकर (Speaker)
🗄🗄
यह एक आउटपुट डिवाइस है जो कंप्यूटर से प्राप्त आउटपुट आवाज के रूप में सुनाती है। इसका प्रयोग गाने सुनने, बातचीत आदि में करते हैं। स्पीकर कंप्यूटर में आंतरिक या बाह्य रूप में जुड़ा होता है । प्रोसेसर द्वारा उत्पन्न की गई ध्वनियों और आवाजों को सुनने के लिए स्पीकर का प्रयोग किया जाता है। इस कार्यप्रणाली का उपयोग तभी किया जा सकता है जब हमारे पास ध्वनि कार्ड हो।

5. प्रोजेक्टर (Projector)    
यह एक प्रकार की आउटपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर से प्राप्त सूचना या डाटा को एक बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए किया जाता है। इसकी सहायता से एक समय में बहुत सारे लोग एक समूह में बैठकर कोई भी परिणाम देख सकते हैं।

6. डिस्क ड्राइव (Disk Drive) 
💽 💽
डिस्क ड्राइव को या तो आउटपुट उपकरण या इनपुट उपकरण के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। डिस्क ड्राइव चुंबकीय भंडारण उपकरण होते हैं, जिनमें डाटा या प्रोग्राम फाइलों को स्टोर किया जा सकता है। इस डाटा को कंप्यूटर में लोड किया जा सकता है। यह हमारे द्वारा कंप्यूटर का उपयोग किए जाने के बाद  नया डाटा बनाने के लिए या वर्तमान डाटा में परिवर्तित करने के लिए वापिस डिस्क पर स्टोर  किया जा सकता है। 
डिस्क ड्राइव अनेक प्रकार के होते हैं - 
CD ROM या DVD ROM ड्राइव भी होते हैं, जो काफी अधिक क्षमता वाले डिस्को को परिवर्तित करने हेतु एक आसान तरीका प्रदान करने के लिए इन्हें एक कंप्यूटर में डाला जा सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस प्रकार हम कह सकते हैं की कंप्यूटर कई प्रकार के डिवाइस की मदद से काम करता है। इनमें से कुछ डिवाइस को इनपुट डिवाइस और कुछ को आउटपुट डिवाइस कहा जाता है।
 इनपुट डिवाइस की मदद से हम डाटा को कंप्यूटर में इनपुट करते हैं । 
आउटपुट डिवाइस की मदद से हम अपना परिणाम देख सकते हैं। इसलिए इनपुट और आउटपुट उपकरणों के बिना कंप्यूटर पर कार्य कर पाना असंभव हो जाता है। जैसे ; कीबोर्ड, माउस के बिना हम डाटा इनपुट नहीं कर सकते और मॉनिटर के बिना हम अपना परिणाम नहीं देख सकते हैं। Block Diagram of Computer in Hindi के लिए इस पोस्ट को देखे । इसलिए कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए हमें इनपुट और आउटपुट डिवाइस की जरूरत होती है। Computer And It's Important Parts In Hindi के लिए इस post को देखे । 

अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करके जरूर बताएं। अगर पोस्ट पसंद आए तो शेयर जरूर करें।

FAQ 

Que.1 आउटपुट डिवाइस क्या है ?
Ans.
वह डिवाइस जो इनपुट व प्रोसेसिंग के बाद प्रयोगकर्ता को सूचना/ परिणाम दिखाती है। जैसे प्रिंटर, मॉनिटर, स्पीकर आदि।

Que.2 इनपुट डिवाइस क्या होती है ? 
Ans.
वह डिवाइस जो कंप्यूटर को इनपुट कमांड देने में प्रयोग होती है। जैसे कीबोर्ड, माउस, पंच कार्ड, ट्रैकबॉल, डिजिटल कैमरा व माइक्रोफोन आदि।

Que.3 OMR क्या है ?
Ans.
ऑप्टिकल मार्क रीडर ।

Que.4 OCR क्या है ?
Ans
. ऑप्टिकल कैरक्टर रीडर।

Que.5 MICR क्या है ?
Ans.
मैग्नेटिक इंक करैक्टर रीडर ।

Que.6 प्रिंटर क्या है ?
Ans.
प्रिंटर आउटपुट डिवाइस है जो सूचनाओं को कागज पर प्रिंट करता है।

Que.7 माउस का आविष्कार कब और किसने किया था ? 
Ans.
माउस का आविष्कार सन 1963 में डग्लस एंगेलबर्ट ने किया था।

Que.8 किन्हीं पांच इनपुट डिवाइस के नाम लिखें ?
Ans.
 5 इनपुट डिवाइस कीबोर्ड, माउस, पंच कार्ड, माइक्रोफोन, ट्रैकबॉल व टचपैड है।

Que.9 सबसे पहला लेजर प्रिंटर कब और किसने बनाया था ? 
Ans.
सबसे पहला लेजर प्रिंटर सन 1984 में Hawellet Packard (HP) कंपनी ने बनाया था जिसे LaserJet Printer के नाम से जाना गया था।

Que.10 एलसीडी क्या होती हैं ?
Ans.
यह एक आउटपुट डिवाइस है जिसका पूरा नाम Liquid Crystal Display है।

Que.11 प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं ? 
Ans. प्रिंटर दो प्रकार के होते हैं - इंपैक्ट व नॉन इंपैक्ट प्रिंटर।

Related Post 

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Computer ? Describe the block diagram of Computer in Hindi ?

Block Diagram of Computer in Hindi

What is Operating System ? Type of Operating System?