Computer And It's Important Parts In Hindi.
कंप्यूटर क्या है ।और उसके मुख्य भाग कौन कौन से है । (What Is Computer And It's Important Parts In Hindi)
आज हम Computer And It's Important Parts के बारे में जाने गए कि कंप्यूटर क्या होता है और उसके मुख्य भाग कौन कौन से है । तो आइये जाने की कंप्यूटर क्या है ।
कंप्यूटर क्या है (What is computer in hindi) - कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशो को स्वीकार करती है और सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार परिणाम के लिए डाटा को प्रोसेस, स्टोर तथा डिस्प्ले करती है ।
Computer हमारी life का एक अभिन्न भाग बन गया है । आधुनिक समय में हम कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह करने लगे है ।क्योकिं कंप्यूटर की सहायता से हम अपना काम बहुत कम समय में पूरा कर सकते है।
लेकिन कंप्यूटर से जुड़ी ऐसी बहुत सी बातें है जिनके बारे में हम बहुत कम जानते है । जेसे कंप्यूटर क्या है। कंप्यूटर के प्रकार, what is computer in hindi , full form of computer, important parts of computer , कंप्यूटर की परिभाषा इत्यादि ।
अगर आप के दिमाग में भी ऐसे ही प्रश्न चल रहे हैं तो आइये computer की पूरी जानकारी विस्तार से हिंदी में जानने की कोशिश करते है । जेसे कंप्यूटर क्या है ,कंप्यूटर की परिभाषा, कंप्यूटर की विशेषताएँ, कंप्यूटर के भाग इत्यादि ।
कंप्यूटर क्या है (what is computer in hindi) - कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है जो user से input को प्राप्त करके उसे process करती है और output या परिणाम देती है।
कंप्यूटर का अर्थ (Meaning of computer ):- "computer" शब्द letin भाषा के "computare" से लिया गया है जिसका अर्थ है - गणना करना , एक साथ जोडने के लिए, गिनने के लिये । इसलिए कंप्यूटर शब्द का अर्थ है वह उपकरण जो गणना करने के लिए प्रयोग किया जाता है
कंप्यूटर विभिन्न प्रकार के कार्यो को करने में सक्षम है, अर्थात् गणना करना, गेम्स खेलना, संगीत सुनना, इंटरनेट से सम्बंधित कार्य, डेटाबेस का निर्माण करना आदि ।
कंप्यूटर एक कर्मठ मशीन है अर्थात् कंप्यूटर विभिन्न कार्यो को शुद्धता एवं तीव्रता से लम्बे समय तक कर सकता है । कंप्यूटर न तो बोर होता है और न ही थकता है। कंप्यूटर कभी गलती नहीं करता है अगर कंप्यूटर को गलत input दिया जाए, तभी कंप्यूटर गलत output देगा अन्यथा नहीं । इसिलिए कंप्यूटर हमेशा शुद्ध परिणाम प्रदर्शित करता है ।
Computer Full Form In English -
C - Commonly
O - Operated
M - Machine
P - Particularly
U - Used In
T - Technical and
E - Educational
R - Research
कंप्यूटर का फूल फॉर्म हिंदी में -
C/ सी - आम तौर पर
O/ओ - संचालित
M /एम - मशीन
P/पी - विशेष रूप से
U/यू- प्रयुक्त
T/टी- तकनीकी
E/ ई - शेक्षणिक
R /आर- अनुसंधान
कंप्यूटर एक मशीन है जिसका इस्तेमाल आमतौर पर तकनीकी और शेक्षणिक अनुसंधान के लिए किया जाता है ।
कंप्यूटर को हिंदी में सगंंणक कहा जाता है ।
सगंंणक का अर्थ होता है एक साथ बहुत सारी गणना करना ।
कंप्यूटर की परिभाषा ( Definition of Computer in Hindi ) :-
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस है 9जो user द्वारा दिए गए डेटा को process करके हमें अर्थपूर्ण जानकारी या output प्रदान करती है । या कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है जो प्रयोगकर्ता से इनपुट (कमांड) को प्राप्त करके उसे संसाधित करती है और आऊटपुट या परिणाम देती है । कंप्यूटर सिस्टम में इनपुट डिवाइसिस, प्रोसेसर, मैमोरी युनिट एवं आऊटपुट डिवाइसिस होती है । कंप्यूटर डेटा को सूचना में परिवर्तित करता है ।
डेटा क्या होता है (What is Data in Hindi) :- डेटा वह तथ्य या आकड़े होते है जिनका सीधे तौर पर कोई अर्थ नहीं होता । डेटा कच्चे माल की तरह होता है ।
और सूचना का अर्थ है- संसाधित किया गया डेटा ।
कंप्यूटर के मुख्य भाग (Important Parts Of Computer In Hindi )
कंप्यूटर कई प्रकार के components से मिलकर बना होता हैं। जिनका अलग अलग कार्य होता हैं ।
कंप्यूटर के 4 important parts है :-
- Keyboard/ कीबोर्ड
- Moniter/ मॉनीटर
- C.P.U / सीपीयू
- Mouse/ माउस
कंप्यूटर की लेखन प्रणाली के लिए उपयोग में लाया जाने वाला उपकरण कीबोर्ड कहलाता है । सामान्यतः 104 keys वाले कीबोर्ड को अच्छा माना जाता है ।
कीबोर्ड पर 3 प्रकार की keys होती है:-
- Alphanumeric keys :- Alpha (A-Z) और Numeric (0-9) और कुछ special symbols इसमे include होते है । जेसे :- ➕, ❌, ➗, ➖, ❓, ❕, ^, &, (), =, #, @, $ and space bar ।
- Function keys :- F1 से F12
- Special keys :- ESC , Alt , Ctrl , Tab , Enter , Caps lock , Shift , Backspace , Windows .
- Navigation Keys :- Up , Down, Left, Right , ⬆️,⬇️,⬅️,➡️.
Moniter /मॉनिटर :- मॉनिटर एक output डिवाइस है जो हमें कंप्यूटर से प्राप्त परिणाम को सॉफ्ट कॉपी के रूप में दर्शाता है । मॉनिटर पर कंप्यूटर में निहित जानकारियों को देखा जा सकता है । एक अच्छे मॉनीटर में 256 रंग आते हैं । मॉनीटर में डॉट पिच का उपयोग होता है । डॉट पिच पर जितने कम नंबर होते हैं, स्क्रीन पर उभरने वाली छवि उतनी ही साफ और गहराई के लिए होती है । मॉनिटर की रिफ्रेश दर हर्टज (Hertz) में मापी जाती है । 3D Moniter, LED, LCD आदि प्रमुख रूप से प्रयोग में आने वाले मॉनीटर है ।
C.P.U / सीपीयू :- C.P.U की फुल फॉर्म Central Processing Unit (सेंट्रल प्रोसेसिंंग युनिट) है । सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग होता है । सीपीयू सभी प्रकार की गणितीय एवं लॉजिकल गणनाएं करता है । सीपीयू पूरे computer सिस्टम को नियंत्रित भी करता है ।C.P.U प्रोसेसिग युनिट और कंप्यूटर का वह भाग होता है जिसमे अर्थमेटिक और लॉजिकल ऑपरेशन्स (arithmetic and logical operation ) निष्पादित होते हैं तथा निर्देश डिकोड़ किए जाते है ।
निष्कर्ष :- निष्कर्षत हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है जो user से इनपुट लेती है तथा उसे process करके हमे output प्रदान करती है।
उम्मीद करते है कि आपके इस post से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा । हमने कंप्यूटर और उसके parts के बारे में विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की है । ताकि आप इसे आसानी से समझ सकें कि कंप्यूटर क्या होता है और उसके मुख्य भाग कौन कौन से है, ओर कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है इत्यादि । Block Diagram of Computer in Hindi के लिए इस post को देखे
अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सुझाव या सवाल हो तो कमेंट करके जरुर बताए । पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरुर करे । Advantage and Disadvantage of Computer in Hindi के लिए इस post को देखे
FAQ
Que. 1 computer का पूरा नाम क्या है ?
Ans. कंप्यूटर का पूरा नाम Commonly Operated Machine Particularly Used In Technical And Educational Research .
Que. 2 कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है ?
Ans. कंप्यूटर को हिंदी में सगंंणक कहते है । सगंंणक का अर्थ है एक साथ बहुत सारी गणना करना ।
Que. 3 कंप्यूटर की परिभाषा क्या है ?
Ans. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है जो डाटा तथा निर्देशो को स्वीकार करती है और सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम के अनुसार परिणाम के लिए डाटा को प्रोसेस, स्टोर तथा डिस्प्ले करती है ।
Que. 4 कंप्यूटर के 4 मुख्य भाग क्या है ?
Ans. कंप्यूटर के 4 मुख्य भाग कीबोर्ड, माउस , मॉनीटर और सी.पी.यू. है ।
Que. 5 कीबोर्ड पर कितनी प्रकार की key होती है ?
Ans. कीबोर्ड पर 3 प्रकार की key होती है -
Alphanumeric key, Function key , Special key ।
Que. 6 कीबोर्ड का दुसरा नाम क्या है ?
Ans. कीबोर्ड का दुसरा नाम कुंजीपटल है । कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है ।
Que. 7 C.P.U का फुल फॉर्म क्या है ?
Ans. C.P.U का फुल फॉर्म Central Processing Unit है। अर्थात् वह ईकाई जो मध्य में रहकर कार्य करे ।
Que.8 कंप्यूटर के मुख्य कार्य क्या है ?
Ans. कंप्यूटर के मुख्य कार्य डेटा लेना, प्रोसेस करना, परिणाम दिखना तथा डेटा को store करना है ।
Que.9 Mouse का दुसरा नाम क्या हैं ?
Ans. Mouse का दूसरा नाम Pointing डिवाइस, Pointer, माइस है ।
Que. 10 Mouse के बीच के बटन को क्या कहते है ?
Ans. Mouse के बीच के बटन को Scroll बटन कहते है । इसका प्रयोग स्क्रीन या पेज या document को scroll या ऊपर नीचे करने के लिए किया जाता है ।
Nice post
जवाब देंहटाएंNice post 👍👍👍
जवाब देंहटाएंNise post 👍🏻
जवाब देंहटाएंGood 👍👍
जवाब देंहटाएंNice notes
जवाब देंहटाएंGood post jii
जवाब देंहटाएंBahut badhiya hai ji
जवाब देंहटाएंBahut badhiya hai ji
जवाब देंहटाएंNice 👍
जवाब देंहटाएंGood 👍
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं