Alt Shortcut keys in Hindi
Alt Shortcut keys in Hindi
जब भी हम कंप्यूटर में काम करते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा काम जल्दी से जल्दी पूरा हो और हम चाहते हैं कि काम करने में कम समय लगे परन्तु इसके लिए हमें कंप्यूटर का मास्टर होना चाहिए और हमे कंप्यूटर की शार्टकट कीज़ आने जरूरी है और हमे इनका पूरा नॉलेज होना चाहिए जिसकी मदद से हम अपना काम कम समय में पूरा कर सकते हैं। तो आईये जाने Alt Shortcut keys in Hindi.
![]() |
Alt Shortcut Keys
Alt = Alternative keysAlt + E = Open Edit Menu ( Current Program में Edit Menu को open करने के लिए )
Alt + F = Open File Menu ( Current Program में file menu को open करने के लिए )
Alt + Enter = Show the Properties ( properties देखने के लिए )
Alt + Tab = Open the Minimize Programme ( Minimize ऐप्लिकेशन को open करने के लिए )
Alt + F4 = Close the Programme ( Active ऐप्लिकेशन को बंद करने के लिए )
Alt + F4 = Shout down the Computer ( Computer को shout down करने के लिए )
Alt + Spacebar = Open the Shortcut Menu for the active menu ( Active मेन्यू का shortcut मेन्यू open करने के लिए )
Alt + Home = To the first cell in a row (Row की first cell में जाने के लिए )
Alt + End = To the last cell in a row (Row की last cell में जाने के लिए)
Alt + Page Up = To the first cell in a column (कॉलम की first cell में जाने के लिए )
Alt + Page Down = To the last cell in a column (कॉलम की last cell में जाने के लिए )
Alt + Arrow Right = Go Forward One Page ( एक पेज आगे जाने के लिए )
Alt + Arrow Left = Go Back One Page ( एक page पीछे जाने के लिए )
Alt + Print Screen = Take Screenshot ( Current Program का screenshot लेने के लिए )
Alt + Shift + Up = Move selected paragraph up ( selected पैराग्राफ़ को ऊपर ले जाने के लिए )
Alt + Shift + down = Move selected paragraph down ( selected पैराग्राफ़ को नीचे ले जाने के लिए )
निष्कर्ष (Conclusion)
इस post में हमने alt shortcut keys के बारे में जानकारी प्राप्त की है । और पोस्ट देखने के लिए blog को follow करे ।
Related Post
Good post
जवाब देंहटाएं