Block Diagram of Computer in Hindi

कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम, कंप्यूटर की कार्यप्रणाली एवं भाग , कंप्यूटर की संरचना (Block Diagram of Computer in Hindi) दोस्त आज हम इस पोस्ट में ( Block Diagram of Computer in Hindi - कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम ) के बारे में पढ़ेगे की कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या होता है या कंप्यूटर की कार्यप्रणाली व भाग , कंप्यूटर की संरचना इत्यादि। कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम को समझने से पहले हम ब्लॉक डायग्राम का अर्थ या मतलब जानेंगे कि ब्लॉक डायग्राम होता क्या है ? - Block Diagram एक ऐसा diagram होता है जो किसी भी मशीनें के मुख्य भागों या उनके कार्यों को चित्रों के माध्यम से दर्शाता है । यह डायग्राम प्रदर्शित करता है कि यह भाग एक दूसरे से क्या संबंध रखते हैं। इस प्रकार ब्लॉक डायग्राम के द्वारा हमें किसी भी मशीन या सिस्टम की कार्यप्रणाली के बारे में पता चलता है कि वह किस प्रकार कार्य करता है। उसके कौन-कौन से भाग है एवं वे एक दूसरे के साथ किस प्रकार संबंधित है। तो आइए जाने की कंप्यूटर का ब्लॉक डायग्राम क्या होता है - कंप्यूटर के ब्लॉक डायग्राम में हम जानेंगे कि कंप्यूटर कैसे काम...