Advantage and Disadvantage of Computer in Hindi.
कंप्यूटर के लाभ और हानि क्या है ? -Advantage And Disadvantage of Computer in Hindi .
आज का युग कंप्यूटर का युग है । कंप्यूटर वह युक्ति है जिसके द्वारा स्वचालित रूप से विविध प्रकार के आकड़ों को संसाधित एवं संचयित किया जाता है । वर्तमान समय में हम कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह करने लगे हैं । कंप्यूटर में हम एक साथ अनेकों कार्य कर सकते हैं । आज हम इस पोस्ट से जानेगे कि कंप्यूटर के लाभ और हानि क्या है? - Advantage And Disadvantage of Computer in Hindi .
आधुनिक समय डिजिटल उपकरणों का हैं ।जिसमें कंप्यूटर का महत्व सबसे ज्यादा है । आज कंप्यूटर ने मानव जीवन के रोजमर्रा के कार्यो को आसान, तेज और सस्ता भी बना दिया है ।क्योकिं एक कंप्यूटर 10 इंसानो के बराबर काम अकेला कर सकता है । इसलिए इस लेख में हम आपको कंप्यूटर के लाभ/ विशेषताएँ और हानि /सीमाएँ के बारे में बताएगें । तो आइए जाने Advantage and Disadvantage of Computer.
कंप्यूटर की विशेषताएँ व लाभ (Advantage of Computer)
1. गति (Speed) :- कंप्यूटर का सबसे बड़ा गुण गणना करने की उसकी तीव्र गति है । वास्तव मे कंप्यूटर का निर्माण तेज गति से गणना करने वाली मशीन के रूप में किया गया था । कंप्यूटर एक तीव्र गति से कार्य करने वाली मशीन है । कंप्यूटर में सारी प्रोसेसिंग व गणनाएं इलेक्ट्रिक सिग्नल्स में होती हैं, जिनकी गति अति तीव्र होती है । कंप्यूटर एक सेकंड में लाखों-करोड़ों गणनाएं कर सकता है । वर्तमान में कंप्यूटर नेनौ सेकंड (10 - 9 सेकंड) में भी गणनाएं कर सकता है । आज जेसे ही इसे इनपुट देते हैं तो ये कुछ सेकंड में ही प्रोसेसिंग करके आउटपुट प्रदान कर देता है । इसकी यह क्षमता RAM पर निर्भर करती है । कंप्यूटर की RAM जितनी अधिक और सक्षम होगी । कंप्यूटर उतनी ही तीव्र गति से कार्य करता है । कंप्यूटर में बहुत सारा डेटा बहुत कम समय में प्रोसेस हो जाता है ।
2.भण्डारण (Storage) :- कंप्यूटर अपनी मैमोरी में सूचनाओं का विशाल भण्डार स्टोर कर सकता है । कंप्यूटर एक साथ कई GB तक का डेटा अपने अन्दर स्टोर करके रख सकता है । इसमें आकड़ों एवं प्रोग्रामों के भण्डारण की क्षमता होती हैं । कंप्यूटर में हम अनेक वर्षों तक किसी डेटा को सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकते हैं। यह हमारे सवेंदनशील से डेटा को भी सुरक्षित रूप से स्टोर कर सकता है। कंप्यूटर के बाहरी (External) तथा आंतरिक (Internal) स्टोरेज डिवाइस जैसे :- हार्ड डिस्क, सीडी रोम, रेम, रोम आदि में डेटा और सूचना को स्टोर किया जा सकता है। जिसको हम जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं । कंप्यूटर की प्राथमिक मेमोरी में डेटा को प्रोसेस किया जाता है । जबकि द्वितीयक मैमोरी में उसे स्थाई रूप से संचित किया जाता है।
3. त्रुटिहीनता (Accurancy) :- कंप्यूटर द्वारा किए गए कार्यों की त्रुटिहीनता की दर बहुत ऊंची होती है । यह कठिन से कठिन प्रश्न का बिना किसी त्रुटि (Error) के बिल्कुल सही परिणाम निकाल देता है । गणना के दौरान यदि कोई त्रुटि पाई भी जाती है , तो वह प्रोग्राम या डेटा को मानवीय त्रुटियों के कारण होती है । यह त्रुटियां गलत सूचनाओं(Information or Data) के कारण होती है
4. कर्मठता (Hard Work) :- कंप्यूटर एक कर्मठ एवं कार्यकुशल मशीन है । इसका अर्थ है कि कंप्यूटर सभी कार्य समान गति शुद्धता से करता है। कंप्यूटर कार्य करते हुए कभी थकता नहीं है। कंप्यूटर लाखों-करोड़ों गणनाए या अन्य कार्य उसी गति व शुद्धता से करता है । जिस तरह से पहली गणना या कार्य किया गया हो । कंप्यूटर न तो बोर होता है और न ही थकता है ।
5. स्वचालन (Automation) :- कंप्यूटर एक स्वचालित मशीन है। जिसमें गणना के दौरान मानवीय हस्तक्षेप नगण्य रहता है । हालांकि कंप्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश मनुष्य द्वारा ही दिए जाते हैं । और इसमें त्रुटियों के कम आसार रहते हैं । कंप्यूटर को बस डाटा प्रदान करने की आवश्यकता होती है। बाकी कंप्यूटर प्रोसेसर के माध्यम से स्वयं प्रोसेसिंग करके उचित परिणाम प्रदान कर देता है । उदाहरण के लिए एंटीवायरस का कंप्यूटर को स्केन करना या स्केनर के माध्यम से प्रिंट आउट निकालना आदि ।
6. सार्वभौमिकता (Versatility) :- मानव की तुलना में कंप्यूटर कही अधिक वर्सेटाइल होते हैं। ये विभिन्न प्रकार के कार्यों को एक साथ एक समय में संपन्न कर सकते हैं। यह हमें एक समय में अनेक उद्देश्य की पूर्ति का अवसर प्रदान करता है । इसकी सहायता से हम एक समय में अनेकों एप्लीकेशन को रन करवा सकते हैं । व उनमें कार्य कर सकते हैं।
7. शुद्धता (Purity) :- कंप्यूटर सदैव शुद्ध परिणाम ही प्रदर्शित करता है । यदि इनपुट, डाटा व कमांड ठीक है तो कंप्यूटर 100% शुद्ध /ठीक परिणाम /सूचना ही प्रस्तुत करेगा। कंप्यूटर मानव की भाँति गलतियां नहीं करते। यदि कंप्यूटर को गलत इनपुट दिया जाए , तभी कंप्यूटर गलत आउटपुट देगा अन्यथा नहीं । कंप्यूटर के परिणाम बिल्कुल शुद्ध और सटीक होते हैं । उनमें गलतियां नहीं होती हैं।
8. विश्वसनीय (Reliable) :- कंप्यूटर गति , शुद्धता व कार्य क्षमता के दृष्टिकोण से बहुत ही विश्वसनीय मशीन है। कंप्यूटर का जीवनकाल लगभग 30 से 40 साल तक का होता है। इसे रिपेयर करना आसान है और इसका रखरखाव आसानी से किया जा सकता है। कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर हम कंप्यूटर की कार्य क्षमता पर भरोसा रख सकते हैं। कंप्यूटर एक विश्वसनीय डाटा प्रदान करने वाली मशीन है। कंप्यूटर द्वारा दिए गए आंकड़े एकदम सटीक होते हैं । इसके द्वारा दिए गए परिणामों पर हम भरोसा कर सकते हैं।
9. सक्षमता (Diligence) :- मशीन होने के कारण कंप्यूटर पर भारी वातावरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । वह किसी भी कार्य को बिना रुके लाखों-करोड़ों बार कर सकता है। यह अपने कार्य में सक्षम भूमिका निभाता है। यही कारण है कि कंप्यूटर की उपरोक्त सभी विशेषताएँ उसे एक काबिल मशीन बनाती है।
10. कागजी कार्यवाही में कमी (Paperless Work) :- कंप्यूटर का प्रयोग कर हम हस्तचालित व अन्य कागजी कार्यों में कमी कर सकते हैं । हमें प्रत्येक विषय को पुनः लिखने की आवश्यकता नहीं है । हम उन सभी फाइलो, फोल्डर्स व किए गए कार्यों को द्वितीयक मेमोरी से उठाकर कभी भी दोबारा प्रयोग कर सकते हैं। कंप्यूटर के सभी कार्य पेपरलेस होते हैं। और जिस कार्य के लिए पहले कागज की जरूरत होती थी ।वह भी कंप्यूटर में होने लगा है। इसलिए कंप्यूटर की वजह से लाखों पेड़ बच जाते हैं। इसलिए कंप्यूटर प्रकृति के रक्षक भी है।
9. सक्षमता (Diligence) :- मशीन होने के कारण कंप्यूटर पर भारी वातावरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । वह किसी भी कार्य को बिना रुके लाखों-करोड़ों बार कर सकता है। यह अपने कार्य में सक्षम भूमिका निभाता है। यही कारण है कि कंप्यूटर की उपरोक्त सभी विशेषताएँ उसे एक काबिल मशीन बनाती है।
10. कागजी कार्यवाही में कमी (Paperless Work) :- कंप्यूटर का प्रयोग कर हम हस्तचालित व अन्य कागजी कार्यों में कमी कर सकते हैं । हमें प्रत्येक विषय को पुनः लिखने की आवश्यकता नहीं है । हम उन सभी फाइलो, फोल्डर्स व किए गए कार्यों को द्वितीयक मेमोरी से उठाकर कभी भी दोबारा प्रयोग कर सकते हैं। कंप्यूटर के सभी कार्य पेपरलेस होते हैं। और जिस कार्य के लिए पहले कागज की जरूरत होती थी ।वह भी कंप्यूटर में होने लगा है। इसलिए कंप्यूटर की वजह से लाखों पेड़ बच जाते हैं। इसलिए कंप्यूटर प्रकृति के रक्षक भी है।
11. लोगों को जोड़ें रखता है (Keeps People Connected) :- कंप्यूटर आपको ईमेल और सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से अपने दोस्तों , परिवार व अन्य रिश्तेदार से जुड़ने में मदद करता है ।इसके अलावा आप ऑनलाइन मध्यमो और चैट सेवाओ जैसे लाइन , स्काइप , व्हाट्सएप के माध्यम से हजारों लोगों से जुड़ सकते हैं। कंप्यूटर की सहायता से आप सोशल नेटवर्किंग पर अपने नए मित्र बना सकते हैं। यह सामूहिक तकनीकी कोशलो का आदान-प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। इस प्रकार कंप्यूटर लोगों को जोड़ें रखता है।
12. मनोरंजन (entertainment) :- कंप्यूटर मनोरंजन का सबसे सस्ता और बेहतरीन साधन है। कंप्यूटर की सहायता से आप घर बैठे ही गेम खेल सकते हैं । आप कंप्यूटर द्वारा इंटरनेट से कनेक्ट होने पर लाखों गाने सुन सकते हैं । साथ ही फिल्में भी देख सकते हैं। आप कंप्यूटर की सहायता से वीडियो और मूवी भी देख सकते हैं। आप कंप्यूटर पर ऑफलाइन गाने, मूवी और गेम्स भी स्टोर कर सकते हैं। जिन्हें बिना इंटरनेट के भी चलाया जा सकता है । इस प्रकार कंप्यूटर हमारे मनोरंजन का साधन है।
13. समय की बचत (Save Time) :- कंप्यूटर हमारे समय की बचत करता है । कंप्यूटर के द्वारा हम अपना बड़े सा बड़ा काम भी कुछ ही समय में पूरा कर सकते हैं। कंप्यूटर की सहायता से हम ऐसे जटिल काम सरलता से पूरा कर सकते हैं। जिन्हें करने में हमें अधिक समय लगता है। कंप्यूटर का इस्तेमाल ऐसी कई सारी चीजें करने में कर सकते हैं । जिससे हमारा कीमती समय बच जाता है और काम भी आसान हो जाता है। जैसे :- जैसे डाटा एंट्री का काम, डॉक्यूमेंट स्कैन करने का काम, टेली अकाउंट बनाने का काम और बैंकिंग सेवाओं का ऑनलाइन उपयोग करके आप बिना बैंक गए सारे काम घर से कर सकते हैं। अमेजॉन , फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइटों का उपयोग करके आप घर बैठे शॉपिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस प्रकार कंप्यूटर हमारे समय की बचत करता है व हमारे काम का आसान बना देता है।
14. कम लागत (Reduce Cost) :- कंप्यूटर के माध्यम से हम अनेक ऐसे कार्य कर सकते हैं। जिन्हें करने में बहुत ज्यादा लोगों की जरूरत होती है। एक कंप्यूटर द्वारा किया गया कार्य कई लोगों के द्वारा किए गए काम के बराबर होता है। जिससे कार्य कराने की लागत में कमी आती है। और काम भी जल्दी ही पूरा हो जाता है । कंप्यूटर की सहायता से हम अनेक ऐसे कार्य कर सकते हैं। जिनसे हम घर बैठे पैसा कमा सकते हैं और कोई भी कार्य कर सकते है । जैसे ब्लॉगिंग , ऑनलाइन आवेदन , डाटा एंट्री आदि ।
15. ऑनलाइन व्यापार (Online Business) :- कंप्यूटर की सहायता से हम घर बैठे ऑनलाइन व्यापार कर सकते हैं । लोग व्यापार के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है । क्योंकि कंप्यूटर जटिल से जटिल गणनाए कुछ समय कर देता है । डाटा के भंडारण, मल्टीटास्किंग , जटिल गणना करने , इंसानों की तुलना में अधिक कुशलता से कार्य करने की सुविधाओं के कारण व्यापार में कंप्यूटर का इस्तेमाल होने लगा है। कंप्यूटर व्यापार में एक विशाल योगदानकर्ता बन गया है। हाल ही के एक सर्वेक्षण के अनुसार दुनिया भर में 50% से अधिक लोग अपने ऑनलाइन व्यापार के लिए कंप्यूटर का उपयोग करेंगे। लोग सामान खरीदने और बेचने के लिए कंप्यूटर का प्रयोग करेंगे। इसलिए कंप्यूटर की सहायता से हम घर बैठे ऑनलाइन व्यापार कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
16. ऑनलाइन शिक्षा (online Education) :- कंप्यूटर छात्रों के लिए सबसे बड़ा लाभ है। क्योंकि इसकी सहायता से छात्र कभी भी किसी भी विषय पर ऑनलाइन वीडियो देखकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं । यह छात्रों के लिए ज्ञान और कौशल से भरा हुआ एक बॉक्स है। छात्र ऑनलाइन शिक्षा देने वाली वेबसाइट पर जाकर अपने विषय से संबंधित वीडियो और फोटो देख सकते हैं। और उपयोग जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। youtube.com जैसी वेबसाइटों पर उपयोगकर्ताओ द्वारा बनाए गए बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जिससे आप अपनी जानकारी कई गुना बढ़ा सकते हैं। कई विश्व विद्यालय और शिक्षा संस्थान ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। जिसे छात्र घर बैठे अपना सिलेबस पूरा कर सकते है । इससे आप गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार कंप्यूटर से हम ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
17. बातचीत (Communication) :- कंप्यूटर एक दूसरे कंप्यूटर से आपस में Communicate हो सकते हैं। कंप्यूटर एक दूसरे के साथ अपना डाटा आदान प्रदान कर सकते हैं। यह Communicating Devices, LAN, MAN,WAN, Modem , Wi Fi, Bluetooth के द्वारा संपर्क में रहते हैं। कंप्यूटर के कारण लोग एक दूसरे के साथ वीडियो कॉल पर बातें कर सकते हैं। व उन्हें वीडियो सेंड कर सकते हैं।
तो दोस्त ये कंप्यूटर से होने वाले कुछ फायदे थे जैसे कंप्यूटर के द्वारा हम ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन व्यापार कर सकते हैं। इसकी लागत कम होती है। कंप्यूटर हमारे समय की बचत करता है । हमारा मनोरंजन भी करता है। इस प्रकार कंप्यूटर के बहुत सारे फायदे हैं यह इस समय का सबसे बड़ा अविष्कार है। कंप्यूटर में हमारी जिंदगी को आसान बना दिया है हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। यह कंप्यूटर के फायदे थे आइए जाने की कंप्यूटर के नुकसान कौन-कौन से हैं।
कंप्यूटर की हानियां/ सीमाएं (Disadvantage of Computer)
अगर किसी कार्य की कुछ विशेषताएं है तो उसकी कुछ सीमाएं भी होती है। कहा जाता है कि जिस चीज के फायदा होते हैं उसके कुछ नुकसान भी होते हैं। एक सिक्के के दो पहलुओं की तरह है। अगर लाभ होता है तो कुछ हानियां भी होती हैं। इसी प्रकार कंप्यूटर की कुछ सीमाएं है जो इस प्रकार हैं :-
1. बुद्धिहीन (No IQ) :- कंप्यूटर एक मशीन है जिसमें स्वंय कुछ सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है। कंप्यूटर केवल दिए गए निर्देशों के अनुसार ही कार्य करता है। कंप्यूटर का आइक्यू लेवल 0 होता है। यह मनुष्य पर आधारित है। यह स्वयं कोई निर्णय नहीं ले सकता। यह यूज़र द्वारा दिए गए इनपुट के अनुसार ही कार्य करता है। कंप्यूटर के पास इंसान की तरह सोचने की शक्ति नहीं होती है। इंसान अपनी सोचने की शक्ति के आधार पर सही गलत का निर्णय लेता है परंतु कंप्यूटर अपने प्रोग्रामिंग के आधार पर निर्णय लेता है। इस प्रकार कंप्यूटर के पास सोचने की शक्ति नहीं होती है।
2. विषय वस्तु की स्पष्टता :- कंप्यूटर में किया जाने वाला प्रत्येक प्रोसेस या कार्य कुछ सीमित चरणों में पूर्ण होता है। इसमें विषयवस्तु (Logic) स्पष्ट होना चाहिए अन्यथा कंप्यूटर कोई भी गलत आउटपुट प्रदर्शित कर देता है।
3. उच्च लागत (Expensive) :- कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर प्रारंभ में बहुत महंगे होते थे। लेकिन कंप्यूटर के विकास के साथ ही इनकी दरों में कमी आई है। पर कंप्यूटर की कीमत आज भी बहुत ज्यादा है।आज भी कंप्यूटर बहुत सारे लोगों के पहुंच से बाहर है। जिसकी वजह से वो कंप्यूटर से होने वाले फायदों से वंचित रह जाते हैं।
4. विद्युत पर निर्भर (Depends on Electricity) :- कंप्यूटर के यांत्रिक मशीन है जिस वजह से कंप्यूटर को चलाने के लिए विद्युत की आवश्यकता होती है। विद्युत के अभाव में कंप्यूटर एक डिब्बे के समान है। कंप्यूटर पूरी तरह विद्युत पर निर्भर करता है । अगर विद्युत नहीं है तो हम कंप्यूटर को ऑन नहीं कर सकते।
5. साइबर अपराध (Online Cyber Crimes) :- साइबर क्राइम का अर्थ है इंटरनेट के माध्यम से जुर्म करना । कंप्यूटर के विकास का सबसे बड़ा नुकसान इससे संबंधित साइबर अपराध है । कंप्यूटर में जितना तकनीकी विकास किया गया उतना ही तकनीकी विकास हैकर्स ने भी किया है। आज के समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करके लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं । जैसे हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं ।तो हमारे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा लेते हैं । लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।उनको को धमकी देते हैं ।ऐसे कई अपराध है जो कंप्यूटर के द्वारा किए जाते हैं। इस प्रकार कंप्यूटर के विकास के साथ-साथ साइबरक्राइम का भी विकास हुआ है।
6. हिंसा और नफरत का प्रसार (Spread of Violence and Haterd) :- कंप्यूटर का प्रयोग करके नफरत का प्रसार किया जा रहा है। इंटरनेट पर हिंसा और नफरत से संबंधित बहुत सारे लेख है। जो देश में हिंसा और नफरत फैलाते हैं। यह लेकर लोगों की सोचने की क्षमता को प्रभावित करते हैं । जो हमारे समाज की भलाई के लिए ठीक नहीं है।
7. वायरस और हैकिंग मामले (Virus And Hacking Attacks) :- कंप्यूटर वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कोड है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में समाहित सूचनाओं को समाप्त करने या नष्ट करने के लिए होता है। कोई भी वायरस कंप्यूटर के कार्य क्षमता को प्रभावित करके उसमें स्टोर सुचना तथा निर्देशों को नष्ट कर सकता है। वायरस का प्रयोग कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाता है। हैकर्स कंप्यूटर में वायरस भेजने का कार्य करते हैं और हमारे डाटा , पिन , पासवर्ड तथा अन्य संवेदनशील जानकारी चुराने का काम करते हैं।
8. अश्लीलता का प्रसार (Spread of Pornography) :- अश्लील सामग्री का प्रसार कंप्यूटर का प्रमुख नुकसान है। इस प्रकार की सामग्री , वीडियो और छवियां आसानी से इंटरनेट पर उपलब्ध है। जिनका बच्चों तथा बड़ों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है। समाज में बहुत सारे यूजर इसकी चपेट मैं आ गए हैं । बहुत सारे बच्चे अश्लील वीडियो अश्लील चित्र के आदी हो चुके हैं यह कहे के हो गए हैं। जिस पर नियंत्रण पाना बहुत कठिन है। कई सामाजिक संगठनों या सरकार द्वारा इस पर नियंत्रण पाना कठिन हो गया है।
9. भावनाएं नहीं (No Emotions) :- कंप्यूटर मात्र एक मशीन है जिसमें मनुष्य की तरह कोई भावनाएं या संवेदनाए नहीं होती। कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो बेजान उपकरणों से बनता है। कंप्यूटर में इंसानों की तरह फीलिंग नहीं होती हैं।
10. स्वास्थ्य समस्याएं (Health Issues) :- अंबेडकर का लगातार इस्तेमाल करने से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।इससे हमारी आंखें कमजोर हो जाती है , तनाव बढ़ता है । और सिर में दर्द होने लगता है। अधिक समय के लिए कंप्यूटर चलाने से शारीरिक व मानसिक बीमारी होने लगती है। सर दर्द , डिप्रेशन में चले जाना , पीठ दर्द , कमर दर्द और भूख न लगने जैसे बीमारियां होने लगती है। इस प्रकार कंप्यूटर से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
11. बेरोजगारी (Unemployment) :- कंप्यूटर के विकास में कई कर्मचारियों का बेरोजगार किया है कंप्यूटर और ऑटोमेशन ने कई नौकरियों के डिस्प्लेसमेंट क्या है विशेषकर manufacturing और industries में । ऑटोमेशन के कारण ऐसे कई कार्य होते हैं जो स्वचालित होते हैं। जिस कारण कंपनियों को कर्मचारियों की आवश्यकता नहीं होती है। इस प्रकार कंप्यूटर ने बेरोजगारी को बढ़ाया है।
12. समय बर्बाद करने वाला (Time Waster) :- कंप्यूटर हमारे समय को बर्बाद करता है। इसके माध्यम से लोग गेम खेलने सोशल मीडिया मैं अपने दोस्तों के साथ बात करने के चक्कर में अपना समय बर्बाद करते रहते हैं। ऐसे लोग कंप्यूटर का सदुपयोग ना करके दुरुपयोग करने लगते हैं। कंप्यूटर में गेम खेलने में हम इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हमें अपना काम भी याद नहीं रहता है इस प्रकार कंप्यूटर हमारे समय को बर्बाद करता है।
13. पर्यावरण को प्रभावित करता है (Impacts the environment) :- कंप्यूटर के उत्पादन, निपटान और उपयोग का पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है। निर्माण प्रक्रिया संसाधनों का उपयोग करती है ।और अपशिष्ट पैदा करती है। और इलेक्ट्रॉनिक कचरा एक बढ़ती हुई समस्या है ।क्योंकि उपकरण प्रचलित हो जाते हैं। और अनुचित तरीके से निपटाए जाते हैं। जिस गति से कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स बदले जा रहे हैं ।और सभी पुराने उपकरण फेक दिए जाते हैं ।इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
14. लत (Addiction) :- कंप्यूटर का लगातार इस्तेमाल करने से हम इसकी लत लग जाती है।और हम कंप्यूटर के बिना कोई भी काम नहीं कर पाते हैं। हम पूरा दिन कंप्यूटर पर ही लगे रहते हैं। कभी गेम खेलते रहते हैं तो कभी मूवी देखते रहते हैं। इस प्रकार अपना समय बर्बाद करते रहते हैं। हमें कंप्यूटर में गेम कम खेलना चाहिए और काम ज्यादा करना चाहिए।
15. मानव पर निर्भर (Human Dependent) :- कंप्यूटर मनुष्य पर आधारित है। कंप्यूटर मनुष्य द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य करता है। यह यूजर द्वारा दिए गए इनपुट के अनुसार ही कार्य करता है। कंप्यूटर को चलाने के लिए मानव की जरूरत पड़ती है। जब तक मनुष्य कंप्यूटर को कमांड नहीं देगा तब तक कंप्यूटर काम नहीं कर सकता । कंप्यूटर को स्टार्ट या बंद करने के लिए मनुष्य की जरूरत पड़ती है। इसलिए कंप्यूटर पूरी तरह मनुष्य पर आधारित है।
16. धूल से संवेदनशील :- कंप्यूटर धूल मिट्टी नमी से अति शीघ्र प्रभावित होते हैं ।इसलिए कंप्यूटर को साफ-सुथरे वातावरण में पूरी रखरखाव के साथ रखना चाहिए। कंप्यूटर को कार्य करने के लिए साफ-सुथरे वातावरण की जरूरत पड़ती है। धूल भरी जगह पर इसकी कार्य क्षमता प्रभावित होती है ।और यह कार्य करना भी बंद कर देता है। इसलिए कंप्यूटर को रखरखाव की आवश्यकता होती है।
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में हमने आपको कंप्यूटर के लाभ और हानियों (Advantage And Disadvantage of Computer in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी है। अपने कंप्यूटर की विशेषताओं /लाभ और हानि /सीमाएं के बारे में जाना है। अगर कंप्यूटर के लाभ और हानि के बारे में बात की जाए तो कंप्यूटर के विकास ने लोगों के काम को आसान और सरल बना दिया वहीं दूसरी ओर इसके कारण लोगों का कुछ नुकसान भी हुआ है।
कंप्यूटर अपनी विशेषताओं के कारण जटिल कार्य को आसानी से पूरा कर सकता है। कंप्यूटर की सहायता से लोग अपने डाटा को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं । और बाद में उसका उपयोग कर सकते हैं। कंप्यूटर के विकास से राष्ट्र ने तकनीकी, आर्थिक, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उन्नति की है ।
शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कंप्यूटर ने दुनिया को बदल दिया है अब आप घर बैठे बैठे ही बेस्ट टीचर्स / संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। और घर बैठे ही आप डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। अब आपको मेडिकल स्टोर जाने की जरूरत नहीं है अब घर बैठे ऑनलाइन दवाइयां मंगवा सकते हैं। इस प्रकार कंप्यूटर की सहायता से इंसान अपने कार्य आसानी से पूरा कर सकता है।
वही कंप्यूटर के कारण कुछ नुकसान भी हुए हैं कंप्यूटर की वजह से मनुष्य पूरा दिन सोशल मीडिया पर लगा रहता है। कंप्यूटर के कारण हमारे स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ता है। पूरा दिन बैठे रहने की वजह से हमारे पीठ में दर्द कमर दर्द सर दर्द होने लगता है। वही कंप्यूटर के कारण साइबर हमले हैकिंग वायरस जैसे अपराध भी बड़े है।
इस प्रकार का कंप्यूटर के कुछ फायदे है तो कुछ नुकसान भी हैं। अगर हम सही तरीके से इस तकनीक का प्रयोग करें तो यह हमारे भविष्य को बदल देती है। लेकिन इसका गलत प्रयोग हमारे वर्तमान कभी खराब कर सकता है। इसलिए हमें कंप्यूटर का प्रयोग सोच समझ कर करना चाहिए व सही तरीके से करना चाहिए। Computer And It's Important Parts के लिए इस post को देखे ।
तो दोस्तों आशा करता हूं कि आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर पोस्ट पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें। इस से संबंधित कोई सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताइए।
FAQ
Que.1 कंप्यूटर के लाभ क्या है
Ans. कंप्यूटर ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है इसके कुछ फायदे भी है :-
- गति
- शुद्धता
- अधिक संग्रहण क्षमता
- कर्मठता
- प्रतिभाशाली
- विश्वसनीय
- कागजी कार्रवाई में कमी
- ऑफिस ऑटोमेशन
- डेटा सुरक्षा
- ऑनलाइन शिक्षा
- ऑनलाइन व्यापार
Ans. कंप्यूटर में हमारे जीवन को आसान बना दिया है। इसके कुछ फायदे हैं ।पर कुछ नुकसान भी हैं :-
- आई क्यू
- विषय वस्तु की स्पष्टता
- भावनाओं व संवेदनाओ में अनुपस्थिति
- धूल से संवेदनशील
- मनुष्य पर निर्भर
- विद्युत पर निर्भर
- पर्यावरण पर प्रभाव
- स्वास्थ्य पर प्रभाव
- समय को बर्बाद करता है
- बेरोजगारी
Related Post
Nice post
जवाब देंहटाएंGood post jii
जवाब देंहटाएंAcha hai ji
जवाब देंहटाएंAcha hai ji
जवाब देंहटाएंGood post
जवाब देंहटाएंBahut badhiya hai
जवाब देंहटाएंBahut badhiya hai
जवाब देंहटाएंNice 👌👌
जवाब देंहटाएंGood post
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएंNice 👍👍
जवाब देंहटाएं